---विज्ञापन---

फैंस के लिए Good News, टेस्ट सीरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

Test Series: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हो गई है। यह फैंस के लिए गुड न्यूज है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 26, 2024 09:01
Share :
New zealand vs South Africa Kane Williamson Return in test Series
विराट कोहली और केन विलियमसन। Image Credit- News 24

Test Series: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से ज्यादातर टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन या फिर नंबर 2 पर रहने के लिए सभी टीमों में होड़ लगी हुई है। बता दें कि सिर्फ नंबर वन और नंबर 2 पर रहने वाली टीमें ही इस खिताब के लिए फाइनल मुकाबला खेल पाएगी। ऐसे में कोई भी टीम अपनी कोशिशों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। अब एक और दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी हो गई है। यह फैंस के लिए तो गुड न्यूज तो है ही, साथ ही टीम को भी इससे मजबूती भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की बड़ी भविष्यवाणी, बताया अश्विन के कब पूरे होंगे 500 टेस्ट विकेट

टीम से बाहर हो गए थे दिग्गज खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक होने वाला है। यह सीरीज कीवी टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन की वापसी हुई है। इससे फैंस की उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए थे। इसके बाद खिलाड़ी ने खुद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम से बाहर होने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल काटेंगे ऋषभ पंत का पत्ता! पहले टेस्ट के दौरान अश्विन का बड़ा बयान

युवा खिलाड़ी को भी मिली जगह

इसके बाद से खिलाड़ी चोटिल होने के कारण लगातार बाहर थे, लेकिन अब खिलाड़ी की वापसी हो गई है। फैंस को इंतजार था कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विलियमसन को खेलते देख सकें, अब विलियमसन सचमुच वापसी करने वाले हैं। केन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा आईसीसी विश्व कप 2023 में धूम मचाने वाले खिलाड़ी रचिन रविंद्र को भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या टेस्ट में भी खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम को प्रभावित कर सकता है। गौरतलब है कि टेस्ट में रचिन को ओपनिंग करने के लिए नहीं उतारा जाएगा, बल्कि उन्हें मिडिल ऑर्डर संभालना होगा।

ये भी पढ़ें:- Eng BazBall Cricket : ”बैजबॉल” का मतलब अटैकिंग क्रिकेट नहीं है, दिनेश कार्तिक ने समझाया इसका असली अर्थ

न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ऑरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jan 26, 2024 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें