---विज्ञापन---

Who Is Naman Tiwari : कौन हैं नमन तिवारी? U19 वर्ल्ड कप में किया कमाल, सफलता के पीछे है जसप्रीत बुमराह का हाथ

Who Is Naman Tiwari: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के नमन तिवारी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। नमन तिवारी ने अपनी गेंदबाजी की सफलता के पीछे जसप्रीत बुमराह का हाथ बताया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2024 19:41
Share :
Naman Tiwari jasprit Bumrah Tips How To Bowl Perfect Yorker fast bowler
Naman Tiwari jasprit Bumrah (Image Credit 'X')

Who Is Naman Tiwari : भारतीय टीम ने अंडर वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सभी ने अपना योगदान दिया है। इसी में एक नाम नमन तिवारी का भी है। दरअसल नमन तिवारी की परफेक्ट यॉर्कर के पीछे भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का काफी योगदान है। नमन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी सफलता के पीछे जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग टिप्स हैं। चलिए आपको बताते हैं कि नमन ने अपनी गेंदबाजी और जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या कहा।

ये भी पढ़े-IND vs ENG: सरफराज खान को अभी भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका! आखिर क्यों हो सकता है ऐसा

---विज्ञापन---

यॉर्कर फेंकने में बुमराह ने की मदद

नमन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में नमन ने 10 विकेट हासिल किए हैं। नमन ने अपनी तेज गेंदबाजी और परफेक्ट यॉर्कर के पीछे जसप्रीत बुमराह की सलाह को बताया। नमन ने कहा कि जब वह एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे थे, उस समय वह काफी बार जसप्रीत बुमराह से मिले थे। उन्होंने इसके बाद कहा कि मैंने उनसे काफी बार अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की थी। नमन ने बताया कि बुमराह ने उन्हें सटीक यॉर्कर डालने के लिए काफी टिप्स दिए थे। जिसके बाद जैसे-जैसे उन्होंने बताया था मैं बिल्कुल वैसा ही करता रहा।

ये भी पढ़े- IND vs ENG : चेतेश्वर पुजारा के शतक ने बढ़ाईं सेलेक्टर्स की मुश्किलें, क्या भारतीय टीम में करेंगे वापसी!

हर गेंदबाज से सीखने की कोशिश करता हूं

नमन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बताया कि वह हर गेंदबाज से सीखने की कोशिश करते हैं। वह हर बॉलर की वीडियोज देखते हैं और उनसे सीखते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मैं गेंदबाजी में हर वक्त कुछ नया सीखने का प्रयास करता हूं। मैं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर की तेज गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन की स्विंग और मिचेल स्टार्क की आक्रामता से काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैं दुनिया की सबसे तेज फेंकना चाहता हूं। मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज बनना चाहता हूं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG : रेहान अहमद ने बताया अपना गेम प्लान, खराब गेंद फेंककर लूंगा भारतीय बल्लेबाजों की विकेट

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं

नमन ने कहा कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। नमन ने बताया कि मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी कठिन है। लेकिन एक तेज गेंदबाज की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है। मैं भविष्य में भारत का एक सफल तेज गेंदबाज बनना चाहता हूं। बता देंं कि नमन पहले एक बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन जब उन्हेंं बल्लेबाजी में अधिक मौके नहीं दिए गए तो फिर वह एक तेज गेंदबाज बन गए।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2024 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें