Most Ducks in International Cricket: हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए अपनी टीम की जर्सी में शिरकत करे। इसमें कुछ खिलाड़ियों का ही सपना पूरा हो पाता है। कुछ खिलाड़ी यहां तक पहुंच जाने के बाद घरेलू क्रिकेट जैसा प्रदर्शन वहां कायम नहीं रख पाते हैं। नतीजन वह टीम से ड्राप हो जाते हैं। कुछ खिलाड़ी यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सालों तक जमे रहते हैं।
किसी भी क्रिकेटर का बिल्कुल इच्छा नहीं होता है कि वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। यही नहीं वह यहां शून्य पर आउट होने के मामले में अर्धशतक भी लगा चूके हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीसंत-गंभीर विवाद: गौतम से पूछा गया सवाल तो झाड़ लिया पल्ला, ‘मैं नेक काम के लिए यहां पर आया हूं…
इस अनचाहे खास रिकॉर्ड में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आता है, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट का भी एक खिलाड़ी शामिल है। पहले स्थान पर मुरलीधरन काबिज हैं। उसके बाद दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः कर्टनी वॉल्श और सनथ जयसूर्या का नाम आता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
मुथैया मुरलीधरन – 495 मैच – 59 बार शून्य पर आउट
कर्टनी वॉल्श – 337 मैच – 54 बार शून्य पर आउट
सनथ जयसूर्या – 586 मैच – 53 बार शून्य पर आउट
ये तीन खिलाड़ी तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि कुछ पूर्व क्रिकेटर ऐसे में भी हैं जो शून्य पर आउट होने के मामले में इन्हीं के आस-पास हैं। ऐसे में बात करें टॉप-10 में शून्य पर आउट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में तो उनके नाम कुछ इस प्राकर हैं-
मुथैया मुरलीधरन – 495 मैच – 59 बार शून्य पर आउट – श्रीलंका
कर्टनी वॉल्श – 337 मैच – 54 बार शून्य पर आउट – वेस्टइंडीज
सनथ जयसूर्या – 586 मैच – 53 बार शून्य पर आउट – श्रीलंका
ग्लेन मैकग्राथ – 376 मैच – 49 बार शून्य पर आउट – ऑस्ट्रेलिया
स्टुअर्ट ब्रॉड – 344 मैच – 49 बार शून्य पर आउट – इंग्लैंड
महेला जयवर्धने – 652 मैच – 47 बार शून्य पर आउट – श्रीलंका
डेनियल विटोरी – 442 मैच – 46 बार शून्य पर आउट – न्यूजीलैंड
वसीम अकरम – 460 मैच – 45 बार शून्य पर आउट – पाकिस्तान
जहीर खान – 309 मैच – 44 बार शून्य पर आउट – भारत
शेन वार्न – 339 मैच – 44 बार शून्य पर आउट – ऑस्ट्रेलिया