---विज्ञापन---

51वें बर्थडे पर रिलीज हुआ मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ का फर्स्ट लुक, क्या है इसमें खास? जानें

Muttiah Muralitharan Biopic 800: विश्व क्रिकेट के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का 51वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘800’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। ये बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनकी बायोपिक का नाम ‘800’ इसलिए है, क्योंकि इस दिग्गज स्पिनर ने टेस्ट क्रकेट में सर्वाधिक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 17, 2023 15:28
Share :
Muttiah Muralitharan Biopic 800 first look release
Muttiah Muralitharan Biopic 800 first look release

Muttiah Muralitharan Biopic 800: विश्व क्रिकेट के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का 51वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘800’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। ये बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनकी बायोपिक का नाम ‘800’ इसलिए है, क्योंकि इस दिग्गज स्पिनर ने टेस्ट क्रकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लिए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक एम एस श्रीपति डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें मुथैया मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं। खास बात ये है कि ये फिल्म तमिल में बन रही है, जो फिल्म हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी।

इस बायोपिक में क्या खास है?

बायोपिक को डायरेक्ट करने वाले श्रीपति बताते हैं, “फिल्म ‘800’ महज़ मुरली के क्रिकेट करियर की दास्तां को ही बयां नहीं करती, बल्कि यह फिल्म इंसानी हौसले और उसके जज्बे को भी बखूबी बयां करती है। ये फिल्म बताती है कि किस तरह एक आम इंसान अपने दृढ़निश्चय, मेहनत और लगन से सभी बाधाओं को पार कर दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बना। ये फिल्म मुरलीधरन की शख्सियत के कई पहलुओं को दिखाती है जिसमें उनके अपने देश में जारी उथल पुथल को भी आधार बनाया गया है।’

मुथैया मुरलीधरन का क्रिकेट करियर

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 133 टेस्ट की 230 पारियों में 800 विकेट निकाले हैं। वनडे में इस दिग्गज के नाम 350 मैचों में 534 विकेट हैं, जबकि 12 टी20 में 13 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल के 66 मैचों में मुरलीधरन ने 63 शिकार किए हैं।

First published on: Apr 17, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें