नई दिल्ली: एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिला दिया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उस वक्त वह दर्द से जूझ रहे थे। मैच के बाद धोनी के पैरों में नी-कैप लगा हुआ दिखाई दिया। अब खबर है कि थाला घुटने की चोट के लिए इस सप्ताह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार हैं।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान नी कैप पहननी पड़ी
रिपोर्ट के अनुसार, वह जल्द ही इसकी जांच के लिए अस्पताल जाएंगे। धोनी ने चोटिल घुटने के साथ आईपीएल 2023 में प्रवेश किया था। उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान नी कैप पहननी पड़ी। उन्हें बाएं घुटने पर भी भारी स्ट्रैपिंग के साथ देखा गया था। हालांकि, चोट के बावजूद धोनी ने आईपीएल 2023 में सभी 16 मैच खेले। अब चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
अगले साल फिर खेलना चाहते हैं आईपीएल
आईपीएल 2023 फाइनल मैच के बाद प्रजेंटेशन में धोनी ने फैंस का दिल जीतने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि वह एक और साल के लिए वापस आना चाहेंगे। हालांकि इस मामले पर फैसला केवल दिसंबर के आसपास आईपीएल 2024 नीलामी से पहले लिया जाएगा।
धोनी 41 साल के हैं, लेकिन मैदान पर उनकी फिटनेस देखते ही बनती है। मैच के बाद प्रजेंटेशन में उन्होंने कहा- यदि आप परिस्थिति के अनुसार देखते हैं तो यह मेरे लिए रिटायरमेंट के ऐलान करने का सबसे अच्छा समय है। इस साल मैं जहां भी रहा हूं, जितना प्यार और स्नेह मुझे दिया गया है, मेरे लिए धन्यवाद कहना आसान होगा, लेकिन मेरे लिए सबसे मुश्किल काम अगले 9 महीने कड़ी मेहनत करना और वापसी करके कम से कम एक और आईपीएल सीजन खेलना है। हालांकि काफी कुछ शरीर पर निर्भर करता है, मेरे पास फैसला करने के लिए छह-सात महीने हैं और यह मेरी तरफ से गिफ्ट की तरह होगा।