Mohammed Siraj likes to bowl long spells: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत आमने-सामने है। सेंचुरियन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने केपटाउन में मेजबान टीम के होश उड़ा दिए हैं। न्यूलैंड्स में पहले ही दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, खासकर मोहम्मद सिराज का। सिराज ने पहली पारी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। मैच के बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है वह लंबे समय तक इस फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ हुई बातचीत के दौरान सिराज अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट उनके लिए काफी महत्वपूर्ण फॉर्मेट है।
From starting the year perfectly with the ball to his bowling partnership with vice-captain Jasprit Bumrah 🤝 😎 @mdsirajofficial recaps Cape Town bowling heroics with #TeamIndia Bowling Coach Paras Mhambrey 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
WATCH the Full Interview 🎥🔽 #SAvIND
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
यह भी पढ़ें- IND Vs SA: अपने ही घर की पिच से नाखुश अफ्रीकी कप्तान! डीन एल्गर ने केपटाउन की Pitch पर दिया बयान
सिराज ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अधिक से अधिक टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। मुझे लंबे स्पेल में गेंदबाजी करने की चुनौती पसंद है। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता हूं।’
न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजों के प्रतिकूल थी। यही वजह रही कि यहां पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। ऐसी परिस्थिति में जब सिराज की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गेंद को एक दिशा में लगातार सही जगह पर डालना बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पर्याप्त था।
सेंचुरियन टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। हालांकि गलतियों का तुरंत एहसास होने से वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पिछले मुकाबले में पारी समाप्त होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत अधिक प्रयास कर रहा था। मैंने पहला मेडन ओवर 24वें ओवर में डाला था। जब मैंने अपनी गेंदबाजी के वीडियो देखें तो मुझे पता चला कि मैं कहां गलतियां कर रहा था।