---विज्ञापन---

IND vs SA: अपने ही घर की पिच से नाखुश अफ्रीकी कप्तान! डीन एल्गर ने केपटाउन की Pitch पर दिया बयान

Dean Elgar Acknowledges Challenging Pitch in Cape Town: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने न्यूलैंड्स की पिच पर अपना विचार रखा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2024 13:27
Share :
Dean Elgar Cape Town India vs South Africa Newlands Cricket Ground
डीन एल्गर। (Social Media)

Dean Elgar Acknowledges Challenging Pitch in Cape Town: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन बल्लेबाजों की जमकर फजीहत हुई। न्यूलैंड्स की भयावह पिच को इसी बात से समझा जा सकता है कि यहां पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। पहले टेस्ट मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर भी यहां रन के लिए जूझते हुए नजर आए। हाल यह रहा कि वह पहली पारी में जहां 15 गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा। इस बार वह पारी का आगाज करते हुए 28 गेंद में 12 रन बनाने में कामयाब रहे।

हालांकि, न्यूलैंड्स टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद अफ्रीकी कप्तान पिच को ‘खराब’ कहने से बचते हुए नजर आए। एल्गर ने अपनी बातों पर जोर देते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि पिच खराब है, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मुझे इन विकेटों पर सफलता मिली है। घरेलू जमीं पर मेरा रिकॉर्ड अच्छा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND VS PAK: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल! जानें कब हो सकती है भारत–पाकिस्तान की भिड़ंत

डीन एल्गर ने न्यूलैंड्स में हुई कठिनाई को स्वीकार किया है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजों को मानसिक रूप से खुद को मजबूत और अनुशासन का पालन करने पर जोर दिया है।

---विज्ञापन---

पिच की उछाल पर भी उन्होंने अपना विचार साझा किया है। उन्होंने पिच के व्यवहार की अनिश्चितता के बारे में बात करते हुए कहा कि जहां एनगिडी गेंदबाजी कर रहे थे उस तरफ काफी उछाल थी। इसलिए मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के महज 55 रन पर ढेर हो जाने के बाद एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की।

बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने विराट कोहली, एडन मार्क्रम और रोहित शर्मा का उदाहरण दिया। उनका कहना है हमें इनके खेल से सबक लेनी होगी और इन्हीं की तरह खेलना होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2024 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें