Mohammed Shami: वनडे विश्व कप 2023 खत्म हुए अब काफी समय हो चुका है। इस बार विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी काफी चर्चाओं में रहें। वजह थी उनका दर्द में भी पूरा टूर्नामेंट खेलना। पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने काफी शानदार गेंदबादी की। हालांकि शुरुआती मैचों में शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन जब उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तो शमी ने साबित कर दिया कि टीम इंडिया के लिए वो कितने जरुरी हैं। विश्व कप 2023 के दौरान शमी जिस दर्द से गुजरें वो कोई नहीं जानता है।
विश्व कप के दौरान लगातार शमी ने लिए इंजेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जानकारी सामने आ रही है कि मोहम्मद शमी एड़ी के दर्द के चलते पूरा विश्व कप 2023 खेले। इस दौरान शमी ने दर्द से निपटने के लिए टूर्नामेंट के दौरान लगातार इंजेक्शन लिए। मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 से पहले ही चोटिल थे, उसके बाद उन्होंने दर्द में भी टीम के लिए मैच खेला।
Mohammed Shami took injections regularly during the World Cup and played the entire tournament in pain because of chronic left heel issues. (PTI).
– Shami is a warrior…!!! 🫡 pic.twitter.com/hcuyan0JNa
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2023
ये जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शमी को अब सच्चा देशभक्त बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा मोहम्मद शमी ने हमारे देश के लिए सब कुछ किया। एक अन्य यूजर ने लिखा शमी योद्धा.. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: केपटाउन टेस्ट जीतना है तो भारत को करना होगा टीम में बदलाव, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
विश्व कप में शमी ने झटके थे 24 विकेट
वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी ने टूर्नामेंट में सबसे कम मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। शमी ने विश्व कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 3 से ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने के चलते शमी टीम के साथ नहीं जुड़ सके। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट भुगतना पड़ा है।