Mohammed Hafeez Clarifies for Giving Shaheen Afridi Rest 3rd Test Match: पाकिस्तान की टीम का हमेशा से ही विवादों के साथ नाता रहा है। हाल ही में ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा पूरा किया है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। तीनों मुकाबलों में ग्रीन टीम का हाल बेहाल रहा। नतीजा यह रहा कि उन्हें 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की हार के बजाय शाहीन अफरीदी के नाम पर इन दिनों जोरों पर चर्चा चल रही है।
दरअसल, आखिरी टेस्ट मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था। यही वजह है कि फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी टीम मैनेजमेंट पर भड़के हुए हैं। शुरुआती दोनों मैचों में अफरीदी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। ऐसे में उनके आखिरी टेस्ट से बाहर करने का फैसला हर किसी को पच नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: CSK के पूर्व अफ्रीकी स्टार ने गाया ऐसा हिंदी गीत कि रविचंद्रन अश्विन हंसते हंसते हो गए लोटपोट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने हालांकि कुछ हद तक इस कंफ्यूजन को दूर करने का प्रयास किया है। हफीज का कहना है कि अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में विश्राम दिया गया था।
सिडनी टेस्ट की समाप्ति पर हफीज ने कहा, ‘शाहीन अफरीदी के कार्यभार को देखते हुए हमने उन्हें विश्राम देने का फैसला किया था, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि उनके बॉडी पर कुछ विपरीत असर पड़े।’
अफरीदी का चोटों से है पुराना नाता:
बता दें शाहीन अफरीदी का चोटों के साथ पुराना नाता है। शायद यही वजह है कि हफीज ने अहम मुकबलों से पूर्व उन्हें आराम देने का फैसला लिया था। उनका यह फैसला सही भी नजर आता है, क्योंकि ग्रीन टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी थी और उनके लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला रह गया था।