PM Modi Hugs Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस सम्मान को पाने के बाद उन्होंने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच उनसे पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में आए तो उन्होंने शमी को ही क्यों गले लगाय? इसका जवाब देते हुए शमी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात बताई और कहा सोशल मीडिया पर भी उनसे कई लोगों ने यही सवाल किया।
क्या बोले मोहम्मद शमी?
शमी ने बताया,’ऐसा कोई प्लान तो है नहीं शायद उनको फील हुआ होगा, और पूरी टीम इमोशनल थी। सभी बहुत ज्यादा अपसेट थे, कोई कुछ खा भी नहीं रहा था। पूरे दो महीने की मेहनत खराब हो गई थी। पर यह काफी मोटिवेशनल था। देश की इतनी बड़ी हस्ती का आना और सिर पर हाथ रखके हौसला बढ़ाना, इससे हम सभी का मोराल बूस्ट हुआ। उससे हमें अच्छा लगा था और एक कॉन्फिडेंस आया था।’
President Droupadi Murmu presents the Arjuna Award 2023 to Mohammad Shami for his excellent performance.#NationalSportsAwards2023 @MdShami11 pic.twitter.com/m0NHOnvdG8
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 9, 2024
---विज्ञापन---
शमी को मिला शानदार प्रदर्शन का फल
मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ आठ मुकाबले खेलकर ही सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वह 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज बने थे। उन्होंने अपरने प्रदर्शन की दम पर टीम को आसानी से फाइनल तक पहुंचा दिया था। उनका पूरे साल प्रदर्शन बेहतरीन रहा, यही कारण है कि उन्हें खेल की दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। वह यह पुरस्कार पाने वाले 48वें भारतीय क्रिकेटर बने।
The man, the myth, the legend… Mohammad Shami 🤩#AavaDe | #ArjunaAwards pic.twitter.com/cUW6eQP2RT
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 9, 2024
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। वह अपनी चोट के कारण टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। अभी उनके इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। उन्होंने हालांकि, अपनी इंजरी को लेकर भी एक दिन पहले एएनआई से बात की थी और कहा था कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द कमबैक करेंगे।
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर टीम से हुए ड्रॉप, साउथ अफ्रीका में हुए फ्लॉप; क्या अगली टेस्ट सीरज में मिलेगा मौका?
यह भी पढ़ें- ‘किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता,’ हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने पर शमी का तीखा बयान