नई दिल्ली: मार्क वुड…इंग्लैंड का वो सनसनीखेज गेंदबाज जिसने 5 साल बाद ऐसी धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों बखिया उधेड़ डाली। उन्होंने अपनी रफ्तार और तूफानी गेंदों से इस कदर कहर बरपाया कि जो भी बल्लेबाज उनके सामने आया ज्यादा देर नहीं टिक सका।
रफ्तार के सौदागर मार्क वुड ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। ये आईपीएल के इस सीजन का पहला 5 विकेट हॉल रहा। वुड ने 5वें ओवर में पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड मारा तो वहीं सातवें ओवर में सरफराज खान को चलता किया। 20वें ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल और चेतन सकारिया का विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी। वुड की घातक गेंदबाजी के आगे कैपिटल्स ने 193 रनों के जवाब में 143 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इस तरह LSG ये मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीत गई।
याद आया 11 साल पुराना मैच
दरअसल, मार्क वुड इंग्लैंड के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 5 विकेट चटकाए हैं। करीब 11 साल पहले इंग्लिश गेंदबाज दिमित्री मैस्करेनहास ने ये कारनामा किया था। वह आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने थे। दिमित्री ने 2012 में मोहाली में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पीबीकेएस के लिए 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि दिमित्री ने वुड से ज्यादा रन दिए।
A day to remember for @MAWood33 who is adjudged Player of the Match for his incredible fifer 👏@LucknowIPL start their season with a win! 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/rKDaMkvFI0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले 8वें गेंदबाज बने
इसके साथ ही वुड आईपीएल इतिहास में एक ईनिंग में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए। इसमें टॉप पर अल्जारी जोसेफ का नाम दर्ज है, जिन्होंने 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि मार्क वुड ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल या टी-20 में 5 विकेट नहीं लिए थे। ये उनका पहला 5 विकेट हॉल था। मार्क वुड इससे पहले सीएसके के लिए सिर्फ एक सीजन खेले थे। जिसमें उन्होंने एक मैच खेलकर 49 रन दिए थे। इसमें उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका।
A comprehensive victory at home to mark the first win of the season! 🙌🏻@LucknowIPL clinch a 50-run victory over #DC!
Scorecard ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/XFhP1IkzJo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
और पढ़िए – RCB vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
- 5/14 – मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
- 4/16 – मोहसिन खान बनाम डीसी, वानखेड़े, 2022
- 4/24 – अवेश खान बनाम SRH, डीवाई पाटिल, 2022
First FIFER of #TATAIPL 2023 🙌🏻
Congratulations @MAWood33 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/VY37n601mg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
डीसी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
- 5/13 – लसिथ मलिंगा (एमआई), दिल्ली, 2011
- 5/14 – मार्क वुड (एलएसजी), लखनऊ, 2023
- 5/20 – वरुण चक्रवर्ती (डीसी), अबू धाबी, 2020
- 5/25 – जयदेव उनादकट (आरसीबी), दिल्ली, 2013
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By