LPL 2023: 30 जुलाई को श्रीलंका प्रीमियर लीग का आगाजा हो गया है। पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबा स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें जाफना किंग्स ने 21 रनों से जीत दर्ज की और जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। इस मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप रहे, उन्होंने 8 गेंद पर 7 रन बनाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने पहली बार लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है। वह इस लीट में कोलंबा स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। पहले ही मुकाबले में बाबर ने फैंस को निराश किया। उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। आउट होने के बाद बाबर खुद निराश दिखे। जिस गेंद पर बाबर क्लीन बोल्ड हुए वह गुड लेंथ डिलीवरी थी।
Mere 🔔 Ka colombo striker 🤣#LPL2023 Ka nakaam Aghaaz #ColomboStrikers pic.twitter.com/ap3n2Q2gLv
— Qamar Raza (@Rizzvi73) July 30, 2023
---विज्ञापन---
परेरा ने किया बाबर आजम का शिकार
थिसारा परेरा अपनी टीम के लिए चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली, जो थोड़ा नीचे रही। बाबर ने इस गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहा, उन्होंने तेज बल्ला भी घुमाया, लेकिन वह पूरी तरह गेंद को मिस कर गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। ये सब देख बाबर खुद भी हैरान रह गए। देखिए वीडियो…
The sun will rise again tomorrow. Bobby Badshah ♥️ #LPL2023 https://t.co/o6CuuL1j0c
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 30, 2023
मैच का हाल
दरअसल, पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबा स्ट्राइकर्स के बीच चल रहा था। पहले खेलते हुए जाफना की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलंबो के लइे निरोशन डिकवेला और बाबर आजम पारी की शुरुआत करने आए थे। निरोशन ने 58 रनों की पारी खेली। हालांकि बाबर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और विपक्षी टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। बाबर के आउट होने के बाद कोलंबो के खिलाड़ी आउट होते गए और टीम 152 रनों पर सिमट गई और 21 रनों से मैच हार गई।