ODI World Cup 2023: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने उन दिनों को याद किया है जब वह चोटिल थे और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने बताया कि फिर कैसे उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की प्रेरणा ने सकारात्मक सोच प्रदान की। पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने उम्दा पारियां खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई नाबाद 97 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
केएल राहुल पिछले कुछ हफ्तों से प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को विश्व कप के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 97* रन की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। राहुल के लिए हालांकि यह यात्रा आसान नहीं थी। क्योंकि चोट और सोशल मीडिया ट्रोल्स ने उनके करियर को काफी प्रभावित किए था।
यह भी पढ़ें- एक ही दिल है राशिद भाई कितनी बार जीतोगे, अफगान स्टार ने किया कुछ ऐसा, अब दुनिया कर रही सलाम
स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह उनके समय का एक दर्दनाक दौर था जब उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आलोचकों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने कहा, ‘बहुत आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थी। लोग हर मैच के बाद कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह क्यों हो रहा है और लोग क्यों कर रहे हैं। क्योंकि मेरा प्रदर्शन उतना भी बुरा नहीं था। वह बहुत दर्दनाक दौर था मेरे लिए।’
राहुल ने कहा कि जब वह इस साल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें पता चला कि उनका वर्ल्ड कप में खेलना शत प्रतिशत निश्चित नहीं है तो वो बहुत परेशान हो गए थे। हालांकि उन्हें पता था कि चोट के बाद उन्हें कैसे वापसी करनी है।
राहुल चोट के दौरान सकारात्मक स्थिति में थे। उन्होंने कहा, ‘मैं सकारात्मक स्थिति में था। मुझे घरेलू वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापस आने और हिस्सा बनने की प्रेरणा मिली। मैं टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपिंग की तैयारी कर रहा था. मैं हर सुबह खुद से कहता था कि मुझे इसे (वर्ल्ड कप खिताब) जीतना है।’ यही मोटिवेशन मुझे हर रोज बिस्तर से उठाती थी और जिम मे उबाऊ काम करने के लिए प्रेरित करती थी।