ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के विजेता टीम की घोषणा हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठवीं बार प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अच्छे लय में नजर आए। यही नहीं फाइनल मुकाबले में भी उनका जादू मैदान में देखने को मिला। उन्होंने कंगारू टीम के लिए दो सफलता प्राप्त की।
फाइनल मुकाबले का आनंद उठाने के लिए अहमदाबाद में भारी भरकम भीड़ देखी गई। इस दौरान भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की संख्या ज्यादा नजर आई। फैंस लगातार रोहित एंड कंपनी का उत्साहवर्धन कर रहे थे। स्टेडियम में फैंस का सैलाब देखकर हेजलवुड आश्चर्यचकित नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘इतनी बड़ी संख्या में भीड़, भारतीय फैंस किसी से पीछे नहीं हैं।’
How Australia won a magnificent sixth men’s Cricket World Cup 🏆⬇️#CWC23 #INDvAUShttps://t.co/wZd1giXkVR
— ICC (@ICC) November 19, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को जरूर मिली हार, लेकिन मोहम्मद शमी ने जीता दिल, कई मामलों में रहे टॉप पर
फाइनल में कैसा रहा हेजलवुड का प्रदर्शन:
32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 6.00 की इकोनॉमी से 60 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। फाइनल मुकाबले में हेजलवुड के शिकार रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव बने।
Forever etched in history 😍#CWC23 pic.twitter.com/pxYyRjLsvm
— ICC (@ICC) November 19, 2023
टूर्नामेंट में कैसा रहा हेजलवुड का प्रदर्शन:
वर्ल्ड कप 2023 में जोश हेजलवुड ने कंगारू टीम के लिए कुल 11 मुकाबले खेले। इस बीच वह 11 पारियों में 28.06 की औसत से 16 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन खर्च कर तीन विकेट रहा। हेजलवुड वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में नौवें स्थान पर स्थित रहे।