---विज्ञापन---

World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर की वर्ल्ड कप में होगी एंट्री? कोच मैथ्यू मॉट ने दिया जवाब

ODI World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल रीस टॉप्ली की जगह लेंगे? के सवाल पर इंग्लैंड के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने जवाब दिया है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2023 14:53
Share :
jofra archer brydon carse reece topley matthew mott
jofra archer

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को 229 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी। मैच के दौरान इंग्लिश टीम को बड़ा झटका भी लगा। टूर्नामेंट में अच्छे लय में नजर आ रहे तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए। टॉप्ली को फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ते हुए उंगली में चोट आई थी। जिसके बाद मैदान में पहुंचे फीजियो ने उनकी चोट का जायजा लिया पर स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें आखिरकार मैदान से बाहर जाना पड़ा।

शुरुआती जानकारी में बात सामने आई है कि टॉप्ली के उंगली में हलकी क्रेक आई है। यही वजह है कि वह टूर्नामेंट में बाहर होने के कगार पर हैं। अगर टॉप्ली बीच टूर्नामेंट में बाहर होते हैं तो किसे टीम में शामिल किया जाएगा। इस सवाल का जवाब टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने दिया है। कुछ लोग संभावना जता रहे थे कि चोटिल टॉप्ली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन मॉट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: चैंपियन बनते ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की पत्नियों को मिलेगा खास तोहफा, वाराणसी से आई बड़ी खबर

स्काई स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान मॉट ने कहा, ‘हम टॉप्ली की उंगली पर लगातार अपडेट्स ले रहे हैं। इसकी ज्यादा संभावना है कि वहां (उंगली) क्रैक आई है। ऐसे में उनका आगे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। हम एक्स-रे का इंतजार कर रहे हैं। जोफ (जोफ्रा आर्चर) के चयन पर हम विचार नहीं कर रहे हैं। वह अभियान के अंत में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे।’

---विज्ञापन---

कार्स हो सकते हैं टीम में शामिल:

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक चोटिल टॉप्ली की जगह ब्रायडन कार्स टीम में शामिल किए जा सकते हैं। 28 वर्षीय कार्स ने इंग्लैंड के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 15 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 14 पारियों में 18 सफलता हासिल हुई है। कार्स के नाम वनडे की 11 पारियों में 14 और टी20 की तीन पारियों में चार सफलता दर्ज है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें