Mumbai Cricketer Dies: क्रिकेट के गलियारे से एक बेहद ही बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। बीते सोमवार को माटुंगा स्थित दादकर मैदान में क्लब क्रिकेट खेलते हुए एक आम क्रिकेटर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जब मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहा था तब बगल से आई एक गेंद के सिर पर लगने से यह दुर्घटना घटित हुई। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान जयेश चुन्नीलाल सावला के रूप में हुई है। सावला की उम्र 52 साल बताई जा रही है।
कैसे हुई जयेश की मौत?
जयेश हर दिन की तरह दादकर में क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे थे। इस बीच एक गेंद से वह बुरी तरह घायल हो गए। यह गेंद उनके मैच से नहीं बल्कि दूसरे मैच से आकर उनके सिर पर लगी थी। बताया जा रहा है गेंद उनके सिर के निचले हिस्से में कान के पास टकराई थी। गेंद लगने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जयेश भयंदर के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें- युवा तेज गेंदबाज की बीच मैदान पर मौत, बॉलिंग रनअप के दौरान तोड़ा दम
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना सोमवार शाम को करीब पांच बजे घटित हुई। यह टूर्नामेंट एक समुदाय द्वारा विशेष रूप से आयोजित किया गया था। जहां जयेश भी शिरकत कर रहे थे। खबरों के मुताबिक दादकर ग्राउंड पर एक समय में दो मैच खेले जा रहे थे। इस दौरान जब सावला मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तब दूसरी टीम की तरफ से अचानक गेंद उनकी तरफ आ गई, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।
यह भी पढ़ें- AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ बने कप्तान, टेस्ट में वॉर्नर की जगह लेने के लिए तैयार!
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण का इस घटना पर कहना है कि हमने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।’ सावला के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।