Irfan Pathan Wife Safa baig Photo viral : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान जितना अपने खेल के लिए सुर्खियों में रहते थे। उतना ही वह कमेंट्री के दौरान भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन अब उनकी बेगम सफा बेग भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल इरफान पठान जब भी अपनी वाइफ के साथ कोई तस्वीर शेयर करते थे तो वह हमेशा बुर्का पहने रहती थीं। लेकिन हाल ही में इरफान पठान ने अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसके बाद सभी फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर सफा बेग हैं कौन और दोनों की मुलाकात आखिर हुई कैसे चलिए आपको बताते हैं।
Infinite roles mastered by one soul – mood booster, comedian, troublemaker, and the constant companion, friend, and mother of my children. In this beautiful journey, I cherish you as my wife. Happy 8th my love ❤️ pic.twitter.com/qAUW8ndFAJ
---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 3, 2024
ये भी पढ़े- Virat Kohli IND vs ENG: क्या विराट कोहली ने छोड़ी पूरी टेस्ट सीरीज? टीम इंडिया के ऐलान पर क्यों फंसा पेंच
कौन हैं सफा बेग
अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह के दौरान अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि शादी से पहले सफा बेग मॉडल थीं लेकिन इरफान पठान के साथ शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी। पठान अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन उन्हें हर बार नकाब या हाथ से चेहरा छूपाए ही देखा गया था। लेकिन इस बार इरफान पठान ने वाइफ सफा बेग के साथ एक फोटो को बिना नकाब के शेयर किया है।
ये भी पढ़े- IND vs ENG : तीसरे टेस्ट में सरफराज खान की होगी एंट्री? श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म बन सकता है कारण
2016 में हुई थी शादी
दरअसल इरफान पठान ने 2016 में सफा बेग से दुबई के मक्का में निकाह किया था। बता दें कि सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 में सऊदी अरब में हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग में बनाने का सोचा। सफा बेग के इस निर्णय का समर्थन उनके माता-पिता ने भी किया। लेकिन 2016 में इरफान पठान के साथ शादी करने के बाद सफा बेग ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया था और अब वह हाउसवाइफ हैं। बता दें कि इरफान पठान के दो बेटे हैं, जिनके साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज को शेयर करते रहते हैं।
इरफान पठान का बेहतरीन करियर
इरफान पठान ने भारत के लिए अपना डेब्यू 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे। पठान जितने असरदार गेंद के साथ थे उतने ही लाजवाब वह बल्लेबाज भी थे। टेस्ट के अलावा उन्होंने भारत के लिए 120 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 173 विकेट और 1544 रन बनाए थे। बता दें कि पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। उन्हें फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।