---विज्ञापन---

Irani Cup 2023: शेष भारत की टीम से मयंक मारकंडे बाहर, घातक ऑलराउंडर को मिली जगह

नई दिल्ली: ईरानी कप के तहत शेष भारत और मध्यप्रदेश के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच स्पिनर मयंक मारकंडे चोट के कारण ईरानी कप 2023 से बाहर हो गए हैं। शेष भारत (आरओआई) को उनकी चोट से बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने मंगलवार को मुंबई के शम्स मुलानी को मयंक के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 28, 2023 17:36
Share :
Irani Cup 2023 Shams Mulani Mayank Markande Rest of India Squad
Irani Cup 2023 Shams Mulani Mayank Markande Rest of India Squad

नई दिल्ली: ईरानी कप के तहत शेष भारत और मध्यप्रदेश के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच स्पिनर मयंक मारकंडे चोट के कारण ईरानी कप 2023 से बाहर हो गए हैं। शेष भारत (आरओआई) को उनकी चोट से बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने मंगलवार को मुंबई के शम्स मुलानी को मयंक के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है।

ROI पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1-5 मार्च तक ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में खेलेगा। बीसीसीआई ने बयान में कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ईरानी कप के लिए शेष भारत (आरओआई) टीम में चोटिल मयंक मारकंडे की जगह हरफनमौला शम्स मुलानी को शामिल किया है।” “मयंक मारकंडे को ट्रेनिंग के दौरान दाहिनी अंगुली में चोट लग गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।”

---विज्ञापन---

घातक ऑलराउंडर हैं शम्स मुलानी

शम्स मुलानी घातक ऑलराउंडर हैं। वह फर्स्ट क्लास के 26 मैचों में 1253 रन ठोक चुके हैं, जबकि उनके नाम 130 विकेट भी दर्ज हैं। शम्स बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। मयंक अग्रवाल आगामी ईरानी कप में शेष भारत का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान भी अंगुली की चोट के कारण बाहर हो गए थे और उनकी जगह तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत को लिया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज रविवार को ईडन गार्डन्स में होने वाले अभ्यास मैच से बाहर हो गए। चोट के कारण सरफराज ने एक फाइबर डाली हुई थी। उन्होंने बल्लेबाजी या फील्डिंग नहीं की।

अपडेटेड आरओआई टीम:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, शम्स मुलानी, पुलकित नारंग, सुदीप कुमार घरामी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 28, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें