IPL History: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस बार भी झमाझम क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने की पूरी उम्मीद हैं। खास बात यह है कि आईपीएल के हर सीजन में जमकर रन बरसते हैं, जिसमें कई बल्लेबाज शतकीय पारी भी खेलते हैं। अब तक आईपीएल के सीजन में कई शतक लग चुके हैं, लेकिन आज हम आपको सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्रिस गेल (6 शतक)
आईपीएल में जब भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात होगी उनमें सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का आएगा। क्योंकि गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हैं। क्रिस अब तक आईपीएल की 141 पारियों में 6 शतक लगा चुके हैं। जिसमें 175 रन उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर है।
और पढ़िए – ‘ये मैं पहली बार सुन रहा हूं’ श्रेयस अय्यर की चोट पर भड़के अजय जडेजा, बताई अनोखी वजह
विराट कोहली (5 शतक)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल में जलवा दिखता है। आरसीबी की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली ने 215 पारियों में 5 शतक बनाए हैं। खास बात यह है कि विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 975 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। विराट कोहली एक ही सीजन में 4 शतक भी लगा चुके हैं।
जॉस बटलर (5 शतक)
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी विराट कोहली के साथ हैं। विराट की तरह बटलर ने भी आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं। जिनमें 3 शतक तो उन्होंने पिछले ही सीजन में लगाए थे। बटलर ने 80 पारियों में 5 शतक बनाए हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान
डेविड वॉर्नर (4 शतक)
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने 162 पारियों में 4 शतक लगाए हैं। इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को कप्तान भी बनाया है।
केएल राहुल (4 शतक)
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन भी हैं। केएल राहुल और वॉटशन ने आईपीएल में 4-4 शतक लगाए हैं। राहुल ने पिछले सीजन में भी शतकीय पारी खेली थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें