IPL auction 2023: आईपीएल का मिनी ऑक्शन जारी है, अब तक कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बोली लग चुकी है, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन पर भी बड़ी बोली लगी है, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें खरीदा है।
पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा है, खास बात यह है कि लखनऊ ने पूरन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए से 14 करोड़ रुपए ज्यादा देकर लिया है, उन्हें मिडिल ऑर्डर का शानदार बल्लेबाज माना जाता है, पूरन छक्के लगाने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में लखनऊ ने उन पर बड़ी बोली लगाई।
दिल्ली लखनऊ में चली टक्कर
निकोलस पूरन के लिए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, दोनों ही टीमें पूरन को अपने पाले में करने के लिए लगातार बोली लगा रही थी, लेकिन 16 करोड़ पर आकर दिल्ली रेस से बाहर हो गई, जिसके बाद निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया।
A long bidding war between multiple franchises for Nicholas Pooran.
Lucknow finally lands him for Rs. 16 crore. 🔥#IPL2023Auction pic.twitter.com/3otmcGvAoN
— 100MB (@100MasterBlastr) December 23, 2022
और पढ़िए – IPL auction 2023: मुंबई इंडियंस के हुए कैमरून ग्रीन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बरसा दिए करोड़ों
बता दें कि पूरन ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था, लेकिन इस साल उन्हें पंजाब ने रिटेन कर दिया था, जिसके बाद अब वह नई टीम लखनऊ से खेलते हुए नजर आएंगे। खास बात यह है कि पूरन के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है, ऐसे में वह लखनऊ के लिए इस साल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें