IPL 2025 Purple Cap: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन के शुरुआती 2 हफ्ते पूरे होने को हैं. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में एक तरफ जहां बल्लेबाजी तबाही मचा रहे हैं तो वहीं कुछ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता है. पर्पल कैप की रेस में शामिल 5 गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज बेबस दिखे. इस रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद का नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में अब तक 9 विकेट निकाले हैं.
आईपीएल 2025 में 14वां मैच गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए और पर्पल कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री मारी, वो टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं.
IPL 2025 ORANGE CAP 🧡 &
PURPLE CAP 💜 contenders 🚩 pic.twitter.com/9HkcBVOX5d— AK (@akcricketexpert) April 3, 2025
---विज्ञापन---
नंबर 1 पर नूर अहमद का जलवा
IPL 2025 में 14 मैचों के बाद टॉप 5 गेंदबाज
- नूर अहमद – 9 विकेट
- मिचेल स्टार्क – 8 विकेट
- जोस हेजलवुड – 6 विकेट
- साई किशोर – 6 विकेट
- खलील अहमद – 6 विकेट