IPL 2024 Start Date Revealed: देश में आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां जोरो पर हैं। हाल ही में आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रकिया दुबई में पूरी की गई है। अब बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित लीग का आगाज मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। हालांकि, बोर्ड के सामने एक चुनौती भी नजर आ रही है। आईपीएल के दौरान ही देश में लोकसभा के चुनाव भी आयोजित होने वाले हैं। ऐसे में आगामी सीजन का शेड्यूल चुनाव को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। जिन शहरों में चुनाव होंगे उन शहरों में मैच या तो पहले ही पूरे करा लिए जाएंगे। या फिर चुनाव के बाद संपन्न कराए जाएंगे।
22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल 2024:
खबरों की माने तो आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है। इस दौरान देश के 12 स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं महिला प्रीमियर लीग को आईपीएल से पहले संपन्न कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि फरवरी से मार्च महीने के बीच इस टूर्नामेंट को पूरा करा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सहवाग ने अकरम, वकार और शोएब को लगाई लताड़, दे डाली बड़ी चुनौती
2009 और 2014 में देश से बाहर खेला गया था आईपीएल:
बता दें कि आईपीएल 2009 और 2014 के दौरान भी देश में चुनाव जारी थे। ऐसी स्थिति में आईपीएल को देश से बाहर संपन्न कराया गया था। आईपीएल 2024 से पहले आईपीएल 2023 के सभी मुकाबले भी 12 शहरों में आयोजित किए गए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी कुल 10 टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट के दौरान होम और होम अवे का फॉर्मूला इस बार भी देखने को मिलेगा।