RCB Player Ruled Out From League: आईपीएल का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। अनुमानित तारीख माने तो 22 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार का आगाज होने वाला है। इसको लेकर फैंस में अभी से जोश और जुनुन देखा जा रहा है। सभी 10 टीमें आईपीएल को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां में लगी है। दूसरी ओर आरसीबी की कोशिश होगी कि वह पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सके। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी के खिलाड़ी को झटका लगा है। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को पहले तो 4 मैचों के लिए बैन किया गया था, अब उन्हें पूरी लीग से बाहर कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और क्या है पूरा माजरा।
Tom Curran ruled out of the Big Bash League due to a knee injury. pic.twitter.com/IIbRDyvpFr
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: ‘ये धुआं है, आसमान थोड़ी है’… मैच से पहले ठिठुर रहे खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया Video
घुटने की चोट के कारण बाहर हुआ स्टार
आरसीबी ने आईपीएल सीजन 2024 के लिए इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी टॉम करण को अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी ने खिलाड़ी को 1.5 करोड़ की रकम देकर खरीदा था। लेकिन टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टॉम करण घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वर्तमान में बिग बैश लीग भी खेला जा रहा है। टॉम भी इस लीग में सिडनी सिक्सर के लिए खेला करते हैं। हाल ही में टॉम को अंपायर के साथ बदतमीजी करने के लिए 4 मैचों के लिए बैन कर दिया गया था। इसके बाद उनकी दोबारा से सिडनी सिक्सर में वापसी हुई, लेकिन अब खिलाड़ी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। चोटिल होने के कारण खिलाड़ी को पूरी बीबीएल से बाहर कर दिया गया है।
🚨 Tom Curran ruled out of the remainder of #BBL13 due to a knee injury 😞#bigbashleague #Sydneysixers #CricketTwitter pic.twitter.com/jrrexzjnzh
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 11, 2024
ये भी पढ़ें;- भारत के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बनाया ‘Orry’ का मजाक, KXIP ने खुद शेयर किया पोस्ट
आरसीबी के लिए हो सकता है खतरा
टॉम करण बीती शनिवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद खिलाड़ी को आराम दिया गया। कयास लगाए जा रहे थे कि खिलाड़ी जल्द ही वापसी करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि टॉम करण को पूरी बीबीएल लीग से बाहर कर दिया गया है। अब वह अपने स्वदेश लौटने वाले हैं। इससे न सिर्फ सिडनी सिक्सर को बल्कि आरसीबी को भी झटका लगा होगा। अभी से करीब 3 महीने बाद आईपीएल शुरू होने वाला है। आरसीबी ने बहुत उम्मीद के साथ खिलाड़ी को खरीदा था, लेकिन वह चोटिल हो गए हैं। अगर वह आईपीएल से पहले ठीक नहीं होते हैं, तो आरसीबी को एक मुख्य खिलाड़ी को गंवाना पड़ जाएगा।