Punjab Kings Homeground Mullanpur Stadium: आईपीएल में सभी टीमें ज्यादातर मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलती हैं। अपने होम ग्राउंड पर हर टीम को फैंस का ढेर सारा सपोर्ट मिलता है। वहीं अब पंजाब किंग्स की टीम अपने नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में आईपीएल 2024 के मैच खेलेगी। हाल ही में मुल्लांपुर स्टेडियम बनके तैयार हुआ है।
इससे पहले अभी तक आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का होम ग्राउंड मोहाली पीसीए को माना जाता था, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बदलने वाला है। जिसके बाद पंजाब किंग्स के फैन मोहाली पीसीए नहीं बल्कि मुल्लांपुर स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की जानाकारी देते हुए पीसीए के सचिव दिलशेर खन्ना ने बताया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारियों द्वारा नए मुल्लांपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया जा चुका है। जिसके बाद अब मुल्लांपुर स्टेडियम में आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब किंग्स के मैच हो सकते हैं। कुछ कारणों के चलते इस बार मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आईपीएल के मैच नहीं होंगे। हाल ही में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस नए मुल्लांपुर स्टेडियम की एक वीडियो शेयर की गई थी। वीडियो में इस नए मैदान को दिखाया गया था और इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। अब पंजाब किंग्स भी अपने नए होम ग्राउंड पर खेलने के लिए तैयार है।
🚨 Announcement 🚨
---विज्ञापन---The wait is over ! PCA New Cricket Stadium will be ready soon for IPL 2024@dilsherkhanna pic.twitter.com/u6mMr4uLSR
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) December 31, 2023
ये भी पढ़ें:- कैसे शिखर धवन के जीवन में हुई थी आयशा मुखर्जी की एंट्री?
मुल्लांपुर स्टेडियम की खास जानकारी
मुल्लांपुर स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 30 हजार है। इसके अलावा यहां शानदार पार्किंग की व्यवस्था भी है जिसमें 1800 कार एक साथ खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए 12 पिच बनाई गई हैं। खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं।
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में खरीदे ये खिलाड़ी
आईपीएल 2024 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस बार 8 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें 6 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पंजाब किंग्स ने इस बार ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को खरीदा है। हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्योंकि हर्षल पटेल को ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था।