IPL 2024 Matches in Sri Lanka Reports: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण के लिए ऑक्शन हो चुके हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च के अंत से हो सकती है। हालांकि, अभी इस लीग के वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। भारत में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और उसी कारण वेन्यू तय नहीं हो पा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में इसे बाहर करवाने की बातें सामने आ रही हैं।
खेल मंत्री का खास प्रपोजल
वहीं आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल और बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा इसे भारत में ही करवाने की हामी भरी जा रही है। पर अब इसको लेकर श्रीलंका में कुछ मैच होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इसके मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से रिक्वेस्ट की है कि वह टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करवाएं।
There has been a sudden meeting between Sri Lanka Sports Minister @fernandoharin and BCCI Secretary Jay Shah. Sri Lankan Sports Minister Harin Fernando said that he has requested to hold few matches of the upcoming IPL tournament in Sri Lanka.#sportspavilionlk #IPL2024 #IPL pic.twitter.com/Hh0E5HxYDV
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) January 11, 2024
---विज्ञापन---
22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल
इससे पहले मंगलवार और बुधवार को कुछ रिपोर्ट सामने आई थीं कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से यह साफ नहीं हो पाया है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत कब से होगी और कब तक यह चलेगा। लेकिन इतना तय है कि इसका शेड्यूल इस तरह होगा कि कम से कम 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से कम से कम एक हफ्ते पहले आईपीएल खत्म हो सके।
आईपीएल 2024 के लिए हाल ही में दुबई में ऑक्शन का आयोजन हुआ था। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर भारी-भरकम ऐतिहासिक बोली लगी थीं। इसमें पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ से ऊपर की बोली लगाकर खरीदा था। जबकि मिचेल स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।
यह भी पढ़ें- BCCI ने बनाया खास प्लान, अब इस तर्ज पर होगा टी20 लीग का आयोजन
यह भी पढ़ें- Ronaldo ने विराट कोहली को पहचानने से किया इनकार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video