---विज्ञापन---

Ronaldo ने विराट कोहली को पहचानने से किया इनकार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Ronaldo Denies to Recognize Virat Kohli: विराट कोहली को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मगर दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने विराट को पहचानने से इनकार कर दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 11, 2024 16:57
Share :
Ronaldo I Show Speed Viral Video Says Who is Virat Kohli GOAT Cricketer
Ronaldo Says Who is Virat Kohli (Image- X)

Ronaldo Denies to Recognize Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा हो जो नहीं जानता है। इस दिग्गज क्रिकेटर को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अन्य खेल की हस्तियां भी जानती हैं। पर इसी बीच अगर दुनिया का एक दिग्गज फुटबॉलर इस बात से इनकार कर दे कि विराट कोहली को वो नहीं जानते, तो निश्चित ही कुछ देर के लिए आप चौंक जाएंगे। पर हां ऐसा हुआ है, और वो दिग्गज फुटबॉलर हैं रोनाल्डो जिन्होंने विराट कोहली को पहचानने से इनकार कर दिया। अब इसमें भी अगर आप पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर कंफ्यूज हैं तो जी नहीं यह हैं रोनाल्डो नजारियो (Ronaldo Nazario)।

विराट कोहली को नहीं पहचाने रोनाल्डो

ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो नजारियो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वायरल हुए विराट कोहली के जबरा फैन ‘I Show Speed’ के साथ नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के इस विदेशी फैन के साथ वीडियो में दिग्गज फुटबॉलर ने मना कर दिया कि वह विराट कोहली को नहीं जानते।

---विज्ञापन---

इसके बाद स्पीड अपने फोन पर दिखाते हैं कि कौन हैं विराट कोहली। वह कहते हैं कि विराट कोहली एक GOAT (Greastest Of All Time) क्रिकेटर हैं। लेकिन यह अपने आप में आश्चर्यजनक है कि इतनी बड़ी हस्ति विराट कोहली को कैसे नहीं जानती। इसके बाद फैंस भी भड़क गए।

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम और एक्स दोनों जगह कोहली के फैंस गुस्सा हो गए। लोगों ने यह पूछना शुरू कर दिया कि कौन रोनाल्डो? किसी ने यह तक लिखा कि वह सिर्फ एक रोनाल्डो को जानते हैं और वह हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो। साथ ही कुछ लोगों ने समझदारी भरे कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा नहीं है, ब्राजील एक नॉन क्रिकेट नेशन है और अगर रोनाल्डो विराट को नहीं पहचाने तो कोई बड़ी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: मोहाली में कड़ाके की ठंड, मैच पर बड़ा खतरा! क्या घट जाएंगे मुकाबले के ओवर्स?

यह भी पढ़ें- संदीप लामिछाने पर नेपाल क्रिकेट का बड़ा एक्शन, नेशनल टीम से किया सस्पेंड

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 11, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें