---विज्ञापन---

IPL 2024: क्या आईपीएल से खत्म हो जाएगा ये बड़ा नियम? बड़ा कारण आया सामने

IPL 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने आईपीएल से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म करने उठाई मांग।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 10, 2023 19:33
Share :
impact player rule wasim jaffer IPL 2024
Image credit: Social Media

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। वहीं इस बार आईपीएल से एक बड़ा नियम खत्म हो सकता है। जिसको लेकर काफी समय से चर्चाएं भी चल रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम की।

इस नियम ने आईपीएल में काफी रोमांच भी पैदा किया था। पिछले सीजन में इस नियम को हर टीम ने लागू किया था। लेकिन अब इस नियम को हटाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मांग की है। वसीम जाफर का मानना है कि ये नियम टीम इंडिया के लिए काफी खतरनाक है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- हेड कोच पर अभी नहीं साफ हुई तस्वीर! राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला बाकी, सामने आया नया अपडेट

इमपैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल से हो खत्म

वसीम जाफर ने ट्वीट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, मुझे लगता है कि आईपीएल को इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म करने की जरुरत है। क्योंकि ये नियम ऑलराउंडर को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रेत्साहित नहीं कर रहा है और ऑलराउंडर की कमी है। बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जोकि टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है। इस नियम को लेकर वसीम जाफर का साफ तौर पर मानना है कि ये नियम भारतीय टीम में ऑलराउंडर्स को खत्म कर रहा है। फिलहाल टीम इंडिया में ऑलराउडर्स की कमी हो रही है।

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू करने के लिए कप्तान को टॉस के दौरान टीम की प्लेइंग इलेवन के साथ पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम देने होते है। जिनको वो मैच के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि मैच के दौरान इन पांच खिलाड़ियों में से कप्तान एक ही खिलाड़ी को बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इस नियम के आने के बाद टीम में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते हैं और 12वें खिलाड़ी को ही यहां इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है।

इस नियम के आने के बाद देखा गया कि मैच के दौरान ज्यादातर कप्तानों ने ऑलराउंडर्स को मैच में मौका नहीं दिया। अब यहां पर वसीम जाफर की चिंता बिल्कुल जायज दिख रही है। क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम को उनसे जैसा कोई दूसरा ऑलराउंडर नहीं मिला, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 10, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें