---विज्ञापन---

हेड कोच पर अभी नहीं साफ हुई तस्वीर! राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला बाकी, सामने आया नया अपडेट

Team India Head Coach Rahul Dravid Future: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है!

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 10, 2023 19:27
Share :
Team India Head Coach Rahul Dravid Future Not Decided yet Jay Shah Statement IND vs SA Series
Team India Head Coach Rahul Dravid Future Not Decided yet Jay Shah Statement (Image Credit- News 24)

Team India Head Coach Rahul Dravid Future: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर पिछले दिनों बीसीसीआई के ऐलान के बाद तस्वीर साफ नजर आ रही थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। पर टीम के चयन के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा था कि, अभी उनको कागज नहीं मिले हैं। अब इस मामले पर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान ने एक और पेंच फंसा दिया है। अब इसके बाद अटकलें ऐसी हैं कि क्या नए साल में टीम को नया हेड कोच मिलेगा?

जय शाह के बयान से हलचल

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद कई बयान दिए थे। उन्होंने पांड्या-शमी की फिटने, रोहित के कप्तान के भविष्य और राहुल द्रविड़ के हेड कोच बने रहने के कार्यकाल जैसे सवालों से जुड़े कई जवाब दिए थे। उनके बयान के बाद यह अटकलें लगने लगीं कि क्या राहुल द्रविड़ को नए साल में कोच पद से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1s T20 Live: डरबन में बारिश, पहले टी20 के टॉस में देरी; देखें सभी लाइव अपडेट

क्या होगा राहुल द्रविड़ का भविष्य?

दरअसल बीच में खबरें ऐसी आ रही थीं कि राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। लेकिन अब कुछ और ही हवा हो गई है। राहुल द्रविड़ को लेकर जय शाह ने कहा कि,’साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद कोच को लेकर मीटिंग होगी।’ जानकारी के अनुसार अभी पता चला है कि, फिलहाल समय कम था इस कारण सोचने का वक्त नहीं मिला था। पर साउथ अफ्रीका सीरीज से लौटने के बाद मीटिंग होगी और अंतिम फैसला कोचिंग पैनल के कार्यकाल पर होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया, भारत पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा

यानी अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है। ऐसा ही कुछ राहुल द्रविड़ भी कहते नजर आए थे, जब दिल्ली में टीम मीटिंग से बाहर निकले थे। फिलहाल वह टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। देखना होगा कि कहीं यह उनका आखिरी दौरा बतौर कोच तो नहीं है। द्रविड़ ने 2021 में बतौर कोच कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में जाकर टीम बार-बार हारती दिखी।

First published on: Dec 10, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें