---विज्ञापन---

IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ फिर से MI में लौटेंगे हार्दिक? क्या रोहित शर्मा से छिन सकती है कप्तानी!

IPL 2024: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस छोड़ फिर से मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 22, 2023 19:13
Share :
IPL 2024 Hardik Pandya may leave Gujarat Titans and join Mumbai Indians
हार्दिक पांड्या।

आईपीएल 2024 में रोमांच की कोई कमी नहीं होने वाली है। आईपीएल में कई टीमों के बड़े खिलाड़ियों की अदला-बदली होने लगी है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को अलविदा कहा फिर से अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ज्वाइन कर लिया है। अब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की भी टीम बदलने की बातचीत हो रही है। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इस साल आईपीएल सीजन में फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Fact Check: PM मोदी के हाथ से ट्रॉफी लेना चाहते थे पैट कमिंस, Pat को मंच पर छोड़ चले गए पीएम!

हार्दिक पांड्या एक सफल कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जो कि गुजरात को एक खिताब भी जीता चुके हैं, वह फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल होते हैं, तो वह इस टीम में बतौर कप्तान शामिल होंगे या फिर बतौर खिलाड़ी शामिल होंगे। हार्दिक पांड्या 2 साल से गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। वह काफी सफल कप्तान भी रहे, उन्होंने दो सीजन में कप्तानी करते हुए एक सीजन में अपनी टीम को खिताब भी जिताया है।

ये भी पढ़ें:- Shubman Gill के साथ DeepFake फोटो पर सारा तेंदुलकर का आया बयान, पढ़ें क्या कहा

क्या रोहित से छिनेगी कप्तानी

बता दें कि हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी होने के बाद भी MI के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि हार्दिक को फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलना होगा, लेकिन जब रोहित शर्मा क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, तब रोहित के बाद पांड्या को कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक रूप से इस खबर की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में यह आने वाले समय में पता चलेगा कि रिपोर्ट्स के दावे में कितनी सच्चाई है।

First published on: Nov 22, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें