IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन में इस बार कई भारतीय युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजीज करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है। इनमे एक खिलाड़ी है समीर रिजवी। समीर रिजवी को पूर्व क्रिकेटरों द्वारा दाएं हाथ के सुरेश रैना भी कहा जाता है। यूपी के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी इंप्रेस किया है। आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना जैसे पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में समीर रिजवी पर अच्छी बोली लग सकती है।
जियो सिनेमा पर आईपीएल मॉक ऑक्शन के दौरान बोलते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने खुलासा किया कि उन्हें एक आईपीएल स्काउट ने बताया था कि समीर रिजवी दाएं हाथ के सुरेश रैना हैं। स्पिन के खिलाफ वह जिन क्षेत्रों में हिट करते हैं वे सुरेश रैना के समान हैं और कई टीमें उन पर दांव खेल सकती हैं।
The 1st simulation from the Match Centre LIVE Auction War Room has seen Harry Brook join the @gujarat_titans 🤯💪
Catch the action LIVE only on #JioCinema 👈#IPLAuctiononJioCinema #IPLonJioCinema #JioCinemaSports pic.twitter.com/vGEvAHl0Xb
---विज्ञापन---— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या रोहित शर्मा MI छोड़कर दूसरी फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं? जानें ऑक्शन के बाद ट्रेडिंग का नियम
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह का मानना है कि समीर रिजवी आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए बिल्कुल फिट हो सकते हैं क्योंकि उनके पास कोई सेट फिनिशर नहीं है। एलएसजी के पास शीर्ष क्रम में काफी ताकत है, लेकिन निचले क्रम में उसे अधिक समर्थन की जरूरत पड़ सकती है।
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए समीर रिजवी ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑक्शन के लिए समीर रिजवी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। ऑक्शन में अगर कोई भी टीम समीर को 20 लाख से 30 लाख तक की कीमत पर खरीदती है तो ये उसके लिए अच्छी डील होगी। यूपी की तरफ से कई बड़े टूर्नामेंट्स खेलते हुए समीर रिजवी ने काफी शानदार पारियां खेली है। इसके अलावा समीर अंडर-19 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगभग 50 की औसत से रन बनाए हैं।