---विज्ञापन---

IPL 2024 Auction: CSK को अब मिला दाएं हाथ का ‘सुरेश रैना’, जानिए कौन हैं समीर रिजवी?

IPL 2024 Auction: अनकैप्ड खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी पर खेला दांव। समीर को सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 19, 2023 17:59
Share :
IPL 2024 Auction sameer rizvi sold chennai super kings
Image Credit: News 24

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजीज जमकर पैसा बरसा रही है। जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है अब उनको ऑक्शन में उसका लाभ मिला है। उनमे से एक हैं समीर रिजवी। आईपीएल 2024 ऑक्शन में समीर रिजवी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर फ्रेंचाइजीज ने उन पर जमकर बोली लगाई।

आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी। चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। समीर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में भिडंत देखने को मिली। लेकिन अंत में सफलता चेन्नई के हाथों लगी।

---विज्ञापन---

कौन हैं समीर रिजवी?

दाएं हाथ के सुरेश रैना कहे जाने वाले समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले है। घरेलू क्रिकेट में समीर ने यूपी की तरफ से कई बड़े टूर्नामेंट्स खेले हैं, इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को काफी इंप्रेस भी किया। अक्सर जब वो स्पिन के खिलाफ खेलते है तो उनमे टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की झलक दिखाई देती है। जिसके चलते ही उनको दाएं हाथ का सुरेश रैना कहा जाता है। अब समीर अपना पहला आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: स्टार्क से कमिंस तक तेज गेंदबाजों का जलवा, 2 भारतीयों पर भी हुई करोड़ों की बारिश

---विज्ञापन---

चेन्नई को मिला एक और ‘सुरेश रैना’

समीर रिजवी पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। अपना पहला ही आईपीएल उनको चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के तरफ से खेलने को मिलेगा। जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो उस टीम में दुनिया का हर क्रिकेटर खेलना चाहता है। ऐसे में अब समीर के लिए महेंद्र सिंह धेनी के अंडर में खेलना काफी बड़ी बात होगी। इस सीजन उनको एमएस धोनी से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को अब दाएं हाथ का सुरेश रैना मिल गया है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 19, 2023 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें