IPL 2023: 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेली। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर है। टीम के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी इस बार आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज को दिए एक बयान में कहा कि ‘उन्हें मुकेश के आगामी सीजन में खेलने को लेकर काफी कम उम्मीद है।’
काशी विश्वनाथन ने अपने बयान में कहा कि’ मुकेश पिछले सीजन में हमारी टीम के प्रमुख गेंदबाज थे और यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि शायद वह इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई दें।’ फिलहाल मुकेश चौधरी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी बैक इंजरी से ठीक होने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए सीएसके के लिए 13 मुकाबलों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे.
और पढ़िए – WPL 2023: एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो
मुकेश चौधी ने पिछले सीजन लिए थे 16 विकेट
मुकेश चौधरी ने पिछले सीजन 2022 में चेन्नई की टीम से आईपीएल डेब्यू किया था। सीएसके ने उन्हें 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। बांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दीपक चाहरी की अनुपस्थिति में चेन्नई की टीम के लिए कसी हुई गेंदबाजी की और पूरे सीजन में 13 मैचों में 16 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। मुकेश ने एक मैच में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले थे।
🚨#IPL2023 Update🚨
Mukesh Choudhary, Mohsin Khan in serious doubt for the upcoming season…#CSK #LSG #CricketTwitter pic.twitter.com/lhbQbUZifH
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 24, 2023
और पढ़िए – PAK vs AFG: अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने बॉल के बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो
मुकेश चौधरी ने दिखाई थी शानदार गेंदबाजी
मुकेश चौधरी पिछले साल आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन बाद में उन्हें 16 गेंदबाजों ने पीछे छोड़ दिया। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में मुकेश चौधरी 17वें नंबर पर रहे थे। भले ही मुकेश ने पर्पल कैप न जीती हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था।
कौन हैं मुकेश चौधरी?
मुकेश चौधरी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के परदोदास गांव से आते हैं। मुकेश चौधरी महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए मैचों में खेलते हैं। पिछले साल 2022 दिसंबर से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। मुकेश ने अब तक 19 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट और 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 के 27 मैचों में उनके नाम 32 विकेट हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By