IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दे दी। इस मैच में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित और इशान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी पारी संभाल नहीं पाया। पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी अजीबोगरीब शॉट मारने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। इस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नाराजगी जताई है।
ऐसे आउट हुए सूर्यकुमार यादव
दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान 15वां ओवर यश दयाल करने आए। यश ने जैसे ही पहली गेंद डाली तो सूर्या ने इसे अपने सिग्नेचर शॉट में से एक खेलकर घुटनों पर बैठकर लॉन्ग लेग की ओर उड़ाना चाहा, लेकिन वे चूक गए और बॉल सीधे बल्ले से टकराते हुए स्टंप में धुस गई। इसके चलते सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाकर ही चलते बने।
वीरेंद्र सहवाग ने शॉट सिलेक्शन को बताया गलत
सूर्यकुमार यादव के विकेट को लेकर क्रिकबज पर चर्चा के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि – ‘देखिए वह ये शॉट खेलते हैं। मुझे भी थोड़ा अजीब सा लगा कि वह कुछ ज्यादा ही जल्दी यह शॉट खेल बैठे। अगर यही 25-30 रन पर खेल रहे होते और यह शॉट खेलते तो बेहतर एग्जिक्यूट कर पाते। लेकिन सात ही रन थे, नौ ही गेंदें खेली थीं, तो वह अपना विकेट गिफ्ट में देकर गए हैं लखनऊ को। उस समय उस शॉट की जरूरत नहीं थी। क्योंकि उनको मालूम था कि वह फॉर्म में हैं और लास्ट तक रहते, तो यह नौबत ही नहीं आती। शायद एक ओवर पहले ही वह मैच खत्म कर जाते।’
मुंबई इंडियंस ऐसे हारी मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 35 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल ने 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 177/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। किशन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष दिखाया लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। पूरे ओवर खेलकर 172/5 का स्कोर ही बना सकी। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कर सिर्फ 5 रन ही दिए।