IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में शुभमन गिल ने 63 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गुजरात के इस सलामी बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को तेज शुरूआत दी। अब शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
गिल को लेकर क्या बोले पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने अपने बयान में कहा कि ‘गिल ने वही किया जो हम जानते हैं कि शुभमन गिल कर सकते हैं और अपने इंटरनेशनल फॉर्म को आगे बढ़ाया। इस आईपीएल में हमें शुभमन गिल से 600 रन का सीजन देखने को मिल सकता है।
Well played Shubman Gill – 63 (36). Continuing his supreme form, a perfect start for Gill. pic.twitter.com/2kVYNbkBH9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2023
पार्थिव पटेल ने पहले मैच की विनर और पिछले आईपीएल की चैंपियन गुजरात टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह से गुजरात टाइटन्स ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया था वह शानदार था। हमने देखा कि रिद्धिमान साहा को पहले छह ओवरों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल गया था, जितना वह कर सकते थे।’ तेज शुरूआत के बाद गुजरात ने मैच जीत लिया।
गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
दरअसल, आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। जिसमें जीटी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में ही ये टारगेट हासिल कर लिया।