---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: ‘ये उनका आखिरी सीजन नहीं होगा’ MS Dhoni के भविष्य को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। इस सीजन की शुरुआत से ही हर तरफ ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये महेंद्र सिंह धोनी का […]

Author Edited By : Siddharth Sharma
Updated: Mar 31, 2023 11:42
IPL 2023 MS Dhoni Rohit Sharma

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। इस सीजन की शुरुआत से ही हर तरफ ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है और इसके बाद वे रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के इसे लेकर कुछ और ही विचार हैं।

धोनी के भविष्य को लेकर रोहित ने कही ये बात

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 शुरू होने से एक प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया। इसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। जिसमें से सबसे शानदार जवाब उनका महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर आया। रोहित ने कहा, “धोनी 2-3 साल और खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। मुझे नहीं लगता है कि यह उनका आखिरी साल होने वाला है।”धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें काफी तेज हैं और ऐसे में रोहित का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  BAN vs IRE: लिटन दास का बड़ा धमाका, हाहाकारी पारी से रच दिया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी का धाकड़ रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक धोनी ने 39.19 की औसत से 4,978 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है और उन्होंने 23 अर्द्धशतक लगाए हैं। धोनी ने इस दौरान 135.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।वह 22 रन बनाते ही IPL में 5,000 रन पूरे कर लेंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे।

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 बॉलर

IPL 2023, Chennai Super Kings Squad: चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू, डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, सहायक राशीद, सुभ्रांशु सेनापति, अजय मंडल, बेन स्टोक्स, केएस भरत, ड्वेन प्रेटोरियस, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, निशांत सिंधु, रविंद्र जडेजा, शिवम् दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महेश दीक्षाणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरनजीत सिंह, सिंसाडा मेगाला, तुषार देशपांडे

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 29, 2023 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.