IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपए की मोटी रकम लगाकार खरीदा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ग्रीन का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए, जिसके बाद Mumbai Indians ने उन्हें स्पेशल बधाई दी है।
Mumbai Indians ने दी बधाई
कैमरून ग्रीन के पांच विकेट के बाद Mumbai Indians ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘Cameron चा कडक, Green claims his maiden five wicket haul in Tests’ यानि ग्रीन के प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस भी खुश नजर आ रही है।
और पढ़िए – Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड
और पढ़िए – IPL 2023: इस बार आईपीएल में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
Cameron चा कडक 5️⃣PELL 😍
Green claims his maiden 🖐️-wicket haul in Tests 🔥#OneFamily #AUSvSA @ICC pic.twitter.com/uSTNOymgdW
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 26, 2022
ग्रीन ने झटके पांच विकेट
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में भी आते ही गदर मचा दिया। पहले उन्होंने शानदार ऑफ कटर गेंद डालकर डियूनिज को आउट किया। वहीं इसके बाद जब वेरेन और मार्को येनसन दमदार पार्टनर्शीप बना रहे थे तब उन दोनों को धारदार गेंद से चकमा दिया। जिसके बाद उन्होंने रबाडा और लुंगी नगीदी को तो क्लीन बोल्ड कर दिया और अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। ग्रीन की इस स्पेल की ही बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
और पढ़िए – दिनेश कार्तिक विराट कोहली की इस पारी के दीवाने, बताया 2022 की best innings
New Mumbai Indians champ shining ✨️ In high🥰🥰https://t.co/4sAwkd5joA
— ☆ (@Rii45___) December 26, 2022
मुंबई की टीम भी मजबूत
वहीं इस बार ग्रीन के आने से मुंबई की टीम भी मजबूत नजर आ रही है, उन्हें कीरोन पोलार्ड का विकल्प मान जा रहा है, क्योंकि कैमरून ग्रीन शानदार बैटिंग के साथ बॉलिंग भी कर सकते हैं, जबकि वह ओपनिंग से लेकर 7वें नंबर तक पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। ऐसे में ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए अहम रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें