IPL 2023: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ा था, तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह बल्लेबाज टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगा। लेकिन रहाणे ने अपनी बैटिंग से आलोचकों को मुंह बंद कर दिए हैं। खास बात यह है कि कोलकाता के खिलाफ तो उन्होंने गदर मचा दिया। रहाणे की बैटिंग पर कप्तान एमएस धोनी ने भी बड़ी बात कही है।
अपने हिसाब से बल्लेबाजी करने की आजादी
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। रहाणे की पारी पर जब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह भी महत्वपूर्ण है कि जब आपको किसी की क्षमता का एहसास होता है तो आप उसे (रहाणे) को अपने हिसाब से बल्लेबाजी करने देते हैं। उन्हें आजादी दें, ये वे क्षेत्र हैं जहां आपकी ताकत है। आपकी ताकत जो भी है, सकारात्मक रहें, उसका आनंद लें, और मुझे लगता है कि यह हमेशा काम करता है।’
और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
जहां रन बनाए उसी पॉजिशन पर भेजे
एमएस धोनी ने कहा कि ‘दूसरी बात कि उसे ऐसे पॉजिशन पर भेजें जहां वह रन बना सकता है। यदि आप कई खिलाड़ियों को अपने बैटिंग पोजिशन से हटा देते हैं, तो उन्हें यह थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन फिर भी टीम के माहौल में किसी को अपना स्लॉट छोड़ना भी पड़ता है। लेकिन अगर आप खिलाड़ी को उसकी मनपसंद पॉजिशन पर भेजते हैं तो फिर वह शानदार बल्लेबाजी करता है।’
रहाणे की जबरदस्त बल्लेबाजी
बता दें कि अजिंक्य रहाणे इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले पांच मैचों में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। रहाणे ने 199.05 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.25 का रहा है। कोलकाता के खिलाफ तो उन्होंने 360 डिग्री एंगल पर शॉट् खेले। रहाणे ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी के खिलाफ जबरदस्त शॉट्स लगाए।
और पढ़िए – PAK vs NZ: मार्क चैपमैन ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में दी मात
6 चौके और 5 छक्के लगाए
रविवार को रहाणे ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा जब उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 85 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान रहाणे ने छह चौके और पांच छक्के लगाए। रहाणे की बैटिंग से सब हैरान नजर आ रहे हैं।