IPL 2023, MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। इस पारी के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधने वालों का तांता लग गया। इसी में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के खास ट्वीट ने सभी का ध्यान खींचा।
गांगुली ने सूर्यकुमार यादव की पारी पर ऐसे किया रिएक्ट
सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में 35 गेंद में 83 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए। सूर्य कुमार यादव की इस तूफानी पारी देख भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी गदगद हो गए। उन्होंने सूर्या को टी20 का बेस्ट बल्लेबाज बताया। गांगुली ने लिखा कि – ‘सूर्य कुमार यादव दुनिया का बेस्ट टी-20 का प्लेयर है। ऐसा लगता है कि वह कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करता है।’
और पढ़िए – IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन, इस खास क्लब में बनाई जगह
विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था। जिसे सौरव गांगुली के ट्वीट के बाद याद किया जा रहा है। पिछले नवंबर में, जब सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 49 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी, तब कोहली ने ट्वीट किया था: “न्यूमेरो यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।’
ऐसे मैच जीती मुंबई इंडियंस की टीम
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (68) और फाफ डु प्लेसिस (65) के अर्धशतकों की मदद से 199/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी (83) की बदौलत 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सूर्या ने इस पारी की बदौलत आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें