IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 29 रनों से मात दे दी। इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी बेहतरीन रही और टीम ने 218 रनों का विशाल लक्ष्य गुजरात के खिलाफ रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम गुजरात केवल 191 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित काफी खुश नजर आए और उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की।
सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित ने किया ये खुलासा
गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे जिसे लेकर रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ‘उस लड़के (सूर्यकुमार यादव) में गजब का कॉन्फिडेंस है। हम राइटहैंड-लेफ्टहैंड का कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे। लेकिन SKY आया और कहा कि नहीं मैं जाना चाहता हूं। इस प्रकार का कॉन्फिडेंस उनमें है और यह कॉन्फिडेंस ही दूसरों को सामने से हटा देता है।’
उन्होंने कहा, ‘वह हर मैच की शुरुआत बिल्कुल तरोताजा होकर करता है। कभी-कभी आराम से बैठकर आप इस बात पर गर्व करते हैं, जो आपने किया है लेकिन ऐसा उनके साथ नहीं है।’
हमनें अच्छी गेंदबाजी की- रोहित
मैच के बाद लक्ष्य का बचाव करने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘पहले बल्लेबाजी कर के टारगेट सेट करना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना शानदार था। मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गई थीं, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था।