IPL 2023: आईपीएल के 16वें एडिशन का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग के आगाज में अब सिर्फ 7 दिन बाकी हैं। पहला मैच चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। इस बार गुजरात टाइटन्स की टीम खिताब उठाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि इस टीम के पास तगड़ा कॉम्बिनेश है। खास बात ये है कि इस टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले के दम पर मैच का रूख पलट सकता है।
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। जी हां, ये खतरनाक आलराउंडर अगर फॉर्म में रहा तो अकेले के दम पर टीम को दूसरी बार चैंपियन बना सकता है। पिछले आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर पांड्या ने टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई। खास बात ये है कि पांड्या की गिनती मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के तौर पर की जाती है।
और पढ़िए – IPL 2023: धोनी की टीम CSK को बहुत बड़ा झटका! स्टार गेंदबाज चोटिल, खेलने की उम्मीद बेहद कम
https://twitter.com/Prisha__Kaur/status/1639115133065494530?s=20
पांड्या की ताकत क्या है?
आईपीएल 2022 के सीजन में बतौर कप्तान हार्दिक ने खुद को साबित किया था और गुजरात टाइटंस को उसके पहले आईपीएल सीजन में विजेता बनाया था। पांड्या के पास अब कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो गया है। उनके पास दबाव को झेलने की, बल्ले और गेंद से जीटी के लिए गेम जीतने की क्षमता है। यही उन्हें एक मैच विनर प्लेयर बनाती है।
पिछले सीजन पांड्या ने किया था कमाल
पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल दिखाया था। गुजरात की टीम के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 44.27 के औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से चार अर्द्धशतक के साथ 487 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे। इस बार भी पांड्या अपनी इस फॉर्म को दोहराना चाहेंगे और टीम को दोबारा चैंपियन बनाना चाहेंगे।
और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या का टी20 करियर
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 कप्तान हैं। वह अब तक 87 टी20 खेल चुके हैं। जिनमें बल्ले से 1271 रन बनाए। उनका हाई स्कोर 71 रहा। वह टी20 में 65 छक्के और 92 चौके लगा चुके हैं। टी20 में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 69 विकेट भी निकाले हैं।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर
हार्दिक पांड्या आईपीएल में अब तक 107 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1963 रन बनाए। हाई स्कोर 91 रहा। वह इस लीग में 110 छक्के और 146 चौके लगा चुके हैं। पांड्या ने आईपीएल करियर में अब तक 50 विकेट निकाले हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By