IPL 2023: आईपीएल के छठवें मुकाबले में सीएसके ने कमाल कर दिया है। चेपॉक में खेले गए इस मैच में सीएसके ने लखनऊ को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे, 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। इस तरह 12 रनों से मुकाबला हार गई। सीएसके के लिए जीत के हीरो मोइन अली रहे, जिन्होंने 19 रनों का योगदान देने के बाद 4 विकेट भी झटके।
इस सीजन सीएसके की पहली जीत
सीएसके करीब चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में मैच खेलने उतरी थी। इस सीजन सीएसके की ये पहली जीत है, क्योंकि पहले ही मैच में उसे गुजरात टाइटन्स ने हरा दिया था। इस जीत के बाद सीएसके खेमे में कॉन्फिडेंस आएगा, जो आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
.@ChennaiIPL emerge victorious in an entertaining run-fest at the MA Chidambaram Stadium 🙌
They bag their first win of the season with a 12-run victory at home 👏👏
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/buNrPs0BHn#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/jQLLBYW61j
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
आईपीएल के छठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है, जबकि सीएसके पहले बैटिंग कर रही है।
CSK won by 12 runs the impact of sixes by #MSDhoni𓃵 #LSG is defeated by #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/fKjm0JdaTJ
— 🕉🇮🇳 धीरज ठाकुर (Modi ka Parivar) 🚩🇮🇳 (@DheerajThakur98) April 3, 2023
इस मैच में लखनऊ की टीम ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है, जबकि धोनी की चेन्नई बिना बदलाव के उतरी है।
इस मुकाबले में सीएसके ने 20 ओवर में 217 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 218 रनों का लक्ष्य दिया। सीएसके के लिए सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। अंत में अंबाती रायुडू और एमएस धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को 217 रनों तक पहुंचा दिया।
और पढ़िए – ODI World Cup 2023 को लेकर एरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया प्रबल दावेदार
यहां देखें पल-पल का अपडेट
पहला ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, काइल मायर्स-, रन/विकेट- 6/0
दूसरा ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, आवेश खान-, रन/विकेट- 23/0
तीसरा ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, काइल मायर्स-, रन/विकेट- 33/0
चौथा ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, काइल मायर्स-, रन/विकेट- 40/0
पांचवा ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, काइल मायर्स-, रन/विकेट- 60/0
छठवां ओवर: बल्लेबाज-ऋतुराज गायकवाड़/डेवॉन कॉन्वे, काइल मायर्स-, रन/विकेट- 79/0
4 साल बाद इस मैदान पर खेलने उतरी सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स इन मैदान पर 4 साल उतरी है। धोनी की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2019 में मुंबई के खिलाफ IPL मैच खेला था। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई का लक्ष्य इस सीजन में जीत का खाता खोलने पर होगा, वहीं सीजन की पहली जीत के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By