KKR vs CSK: आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। 236 रनों के टारगेट का पीछा कर रही केकेआर को जेसन रॉय के रूप में पांचवा झटका लगा है। उन्हें स्पिनर महेश तीक्षणा ने आउट किया। महेश तीक्षणा सीएसके के लिए 15वां ओवर लेकर आए थे, इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दरअसल, महेश इस ओवर की पहली दो गेंद पर 2 चौके खा चुके थे। इसके बाद उन्हें यॉर्क लेंथ बॉल डाली, जिस पर रॉय चारो खाने चित हो गए। गेंद को मिस करते ही स्टंप उखड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज
Dangerous Jason Roy Is Gone
That Yesssss By MSD 🔥 #DhoniReviewSystem
#Dhoni #KKRvCSK#csk #Yellove pic.twitter.com/sAJcQJwtaP— Chirag Patel (@urstruly_chirag) April 23, 2023
---विज्ञापन---
जेसन रॉय ने बनाए 61 रन
जेसन रॉय ने 26 गेंद पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। जेसन रॉय हर गेंद पर हिट कर रहे थे। वह अगर क्रीज पर टिके रहते तो मैच का रुख केकेआर की तरफ मोड़ सकते थे, लेकिन महेश तीक्षणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
6️⃣6️⃣6️⃣@JasonRoy20 has come out to bat with clear intentions 💥
Follow the match ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/BlJtH7N4c4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
सीएसके बनाम केकेआर लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो 15 ओवर का खेल हो गया है। केकेआर को यहां से 30 गेंद पर 99 रनों की दरकार है। क्रीज पर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल मौजूद हैं। केकेआर ने 5 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। सीएसके ने 20 ओवर में 235 रन बनाए थे।
और पढ़िए – IPL 2023: ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल में बड़ा धमाका, डेल स्टेन को पछाड़ा, ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज बने
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू/मतीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
केकेआर: जेसन रॉय, एन जगदीसन (wk), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By