IPL 2023, GT vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन का 23वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की। ये गुजरात टाइटंस की इस सीजन की दूसरी हार थी। इसके बार कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश दिखे और उन्होंने कम स्कोर को इसका जिम्मेदार बताया।
हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में एक समय पर गुजरात टाइटंस की टीम जीत के करीब थी और मैच उनके पक्ष में था। लेकिन बाद में संजू सैमसन और हेटमायर ने उनके हाथों से इसे छीन लिया। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि – यदि मैं ईमानदारी से कहूं तो पावर प्ले के खत्म होने के बाद मैने इस परिणाम की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन यही इस खेल की खासियत है कि जब तक मैच खत्म ना हो जाए आप परिणाम को लेकर कुछ भी तय नहीं कर सकते और हमें आज यह एक नई चीज भी सीखने को मिली।
और पढ़िए – IPL 2023: Venkatesh Iyer का हाहाकार, मुंबई के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं उन्होंने आगे टीम के लिए डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद का जिक्र किया और कहा कि नूर अहमद अच्छे गेंदबाज हैं जिनको समझना आसान काम नहीं है, लेकिन दूसरे गेंदबाजों ने उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जिसकी उम्मीद थी। उन्होंने ये भी कहा कि – यह काफी लंबा टूर्नामेंट है और हमें अभी कई मैच खेलने हैं. मुझे लगता है कि इस मैच में हमें कम से कम 200 के करीब का स्कोर बनाना था, जिसमें हम शायद 10 रन कम बना सके।
और पढ़िए – ‘IPL अजब है सबसे गजब है’, मैदान पर उतरी जुड़वा भाईयों की जोड़ी, इतिहास में पहली बाहर हुआ ऐसा
मैच का लेखा-जोखा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (60) और शिमरोन हेटमायर (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में शुभमन गिल और डेविड मिलर उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। राजस्थान को शिमरन हेटमायर ने अंतिम ओवर में शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई।