---विज्ञापन---

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में नहीं लाना चाहिए, DK ने बताई ये बड़ी वजह

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बल्ले से कमाल करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल टॉप पर हैं। इस युवा खिलाड़ी ने तूफानी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज है, इस बीच दिनेश कार्तिक का मानना है कि […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 26, 2023 16:30
Share :
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बल्ले से कमाल करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल टॉप पर हैं। इस युवा खिलाड़ी ने तूफानी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज है, इस बीच दिनेश कार्तिक का मानना है कि अभी यशस्वी को वनडे टीम में लाना सही नहीं है। इसके पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह बताई है।

इस सीजन जायसवाल ने बनाए हैं 625 रन

दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WTC Final 2023: रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, CSK से एक और RCB के 2 स्टार खिलाड़ियों को दी जगह

जायसवाल को टी20 में लाना चाहिए

यशस्वी जायसवाल को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि यशस्वी जायसवाल को फास्ट-ट्रैक करके वनडे टीम में लाना चाहिए। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अभी टी20 टीम में लाना चाहिए। मेरे हिसाब से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में सेलेक्ट करना चाहिए।’

---विज्ञापन---

वनडे में ओपनर की जरूरत नहीं

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि ‘इस साल वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं और टीम में ओपनर की कमी भी नहीं है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल काफी जबरदस्त कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 दोनों में बिना किसी शक के यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन प्लेयर होने वाले हैं।’

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें