नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली हो, लेकिन अब भी टीम की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। दरअसल, सन राइजर्स के खिलाफ कैपिटल्स की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर 21 और फिल साल्ट डक पर आउट हो गए।
इसके बाद मनीष पांडे और अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को 20 ओवरों में 144 तक पहुंचाया। पांडे ने 27 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं अक्षर ने 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन जड़े। हालांकि कैपिटल्स ने इन रनों का बचाव करते हुए 7 रन से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने डीसी की बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए हैं। भज्जी ने तो यहां तक कह दिया कि DC को अपने सहायक कोच शेन वॉटसन से ओपनिंग करानी चाहिए।
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs MI: ‘हमारी योजना बस’, मैच से पहले डेविड मिलर ने किया टीम की रणनीति का खुलासा
वह अच्छे ओपनर साबित होंगे
हरभजन सिंह ने दिल्ली की बल्लेबाजी पर मजाकिया अंदाज में बात कर कहा- मैं तो कह रहा हूं कि डीसी को शेन वॉटसन को ही खिला लेना चाहिए। वह हाल ही में रिटायर हुए हैं और जिस तरह से इन दिनों डीसी की शुरुआत हो रही है, वह अच्छे ओपनर साबित होंगे, साथ ही वे एक बेहतर विकल्प भी होंगे।
अक्षर पटेल और मनीष पांडे की तारीफ
हालांकि भज्जी ने अक्षर और पांडे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- ऐसा लग रहा था कि डीसी ने इस पिच पर पहली पारी में 25-30 रन कम बनाए। डीसी बल्लेबाजों ने ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन अक्षर पटेल और मनीष पांडे की ओर से 62 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद रिकवरी बेहतरीन थी।
और पढ़िए – IPL 2023: ब्रेट ली ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा दावा, आलोचकों को दिया करारा जवाब
उन्होंने आगे कहा- अक्षर पटेल और मनीष पांडे को श्रेय, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला और स्कोर को 144 तक ले गए। डीसी ने सोचा होगा कि वे इसका बचाव कर सकते हैं, लेकिन वे जानते थे कि उन्हें वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By