India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारत को मात दे दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 3 रन से अपनी झोली में डाल लिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास 2 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराने का मौका था, लेकिन ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की मेहनत पर फिर गया है। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
Australia hold their nerve in a thriller to gain an unassailable lead in the ODI series 💪#INDvAUS 📝: https://t.co/fSEcJLGqLC pic.twitter.com/X5MxO17M4e
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 30, 2023
ऋचा घोष ने खेली 96 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 42वां वनडे जीत दर्ज कर ली है। भारत के पास शानदार मौका था आज के मुकाबले को अपने नाम करने का, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी समय में शानदार वापसी की और भारतीय टीम को बिखेर दिया, इस तरह भारत को जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा है। ऋचा घोष ने इस मैच में कमाल की पारी खेली है, उन्होंने 117 गेंदों में 96 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिप्ती शर्मा ने भी गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके हैं, बावजूद इसके भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
Determination. Grit. Belief 🫡@13richaghosh came out all guns blazing & nearly powered #TeamIndia to victory with a stunning 96 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank
Sit back and relive Richa Ghosh's resilient knock 🎥🔽https://t.co/MmwB7m0buz
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
दिप्ती शर्मा ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड
भारतीय टीम को मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन दिप्ती शर्मा ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। दिप्ती शर्मा ने 38 रन देकर 5 विकेट झटककर 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में इतना बड़ा कारनामा करने के बाद भी दिप्ती शर्मा अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी है। भारत अगर आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की 11वीं जीत होती, लेकिन भारत यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 52 मुकाबले में 10 मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।