India women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। आज इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैंस को उम्मीद है कि टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का दबदबा रहेगा। यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ये भी पढ़ें:- नाथन लायन का टेस्ट क्रिकेट में तहलका, एक झटके में तोड़ दिया हरभजन और बेदी का रिकॉर्ड
डेढ़ बजे शुरू होगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मुकाबला डेढ़ बजे शुरू होने वाला है। भारत को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। दोनों के बीच दूसरा वनडे मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम का दबदबा वनडे क्रिकेट में भी दिख पाता है, या फिर टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करने में सफल रहेगी।
Welcome to the live coverage of the 1st ODI match between India and Australia. https://t.co/MDbv7Rm75J #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA Test 3rd Day Live Updates: साउथ अफ्रीका ने ली बढ़त, भारत की बढ़ी मुश्किल; यहां देखें लाइव अपडेट
5 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारत का वाइट बॉल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है। बता दें कि भारत ने टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में मात दिया है। यह टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक जीत है। ऐसे में फैंस की भारतीय महिला क्रिकेट टीम से उम्मीद काफी बढ़ गई है। अब फैंस वनडे और टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मांग रहे हैं।
Hello from the Wankhede Stadium 🏟️ 👋🏻
All in readiness for the #INDvAUS ODI Series Opener 👌🏻👌🏻
⏰ 1:30 PM IST
💻📱 https://t.co/oYTlePud07#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YrU0nLg8nb— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2023
ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम से हो रहा था लगातार इग्नोर, लगाई ऐसी छलांग की बन गया सीधे कप्तान
भारतीय टीम की Playing11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (C), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, मन्नत कश्यप, ऋचा घोष, सैका इशाक, तितास साधु
ऑस्ट्रेलिया टीम की Playing11
फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जेस जोनासेन, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन