Nathan Lyon Breaks Harbhajan Singh and Bishan Singh Bedi Record: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वह टेस्ट फॉर्मेट में पांच देशों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
यही नहीं उन्होंने खास रिकॉर्ड के मामले में भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और बिशन सिंह बेदी को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में चार टीमों के खिलाफ क्रमशं 50-50 से अधिक विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: पहले 20 मिनट में तैयार हो जाते थे धोनी, अब लगता है एक घंटा, जानें क्यों
पहले स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। उन्होंने नौ टीमों के खिलाफ 50 से अधिक विकेट चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं। कुंबले ने सात टीमों के खिलाफ यह कारनामा किया है।
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे एवं चौथे क्रम पर क्रमशः रविचंद्रन अश्विन और शेन वॉर्न काबिज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः छह-छह देशों के खिलाफ 50 से अधिक विकेट प्राप्त हुए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ लियोन का प्रदर्शन:
36 वर्षीय नाथन लियोन को पाकिस्तान के खिलाफ अबतक 43 की औसत से 52 विकेट प्राप्त किए हैं। लियोन के नाम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में दो बार पांच और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के नाम दर्ज है। हेराथ ने ग्रीन टीम के खिलाफ कुल 106 विकेट चटकाए हैं।