---विज्ञापन---

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया में वापसी करेंगे यह तीन खतरनाक खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ मचाएंगे धमाल

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के लिए यह साल ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है, क्योंकि इस साल खेले गए ज्यादातर बड़े टूर्नामेटों में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा। टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। ऐसा इसलिए भी हुआ है कि […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 27, 2022 10:20
Share :
india vs sri lanka
india vs sri lanka

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के लिए यह साल ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है, क्योंकि इस साल खेले गए ज्यादातर बड़े टूर्नामेटों में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा। टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। ऐसा इसलिए भी हुआ है कि इंडिया के कुछ स्टार प्लेयर चोट के चलते टीम से बाहर थे, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में तीन धाकड़ प्लेयर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

और पढ़िए आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज

---विज्ञापन---

रोहित, बुमराह, जड़ेजा की होगी वापसी

दरअसल, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, फॉस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के ये तीनों स्टार प्लेयर चोट से जूझ रहे थे, रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा टी-20 विश्वकप के पहले ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।

बुमराह बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जबकि रविंद्र जड़ेजा को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई है। जिसके चलते ये दोनों प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनके टीम में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों प्लेयर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा की वापसी पर अभी भी संशय है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IPL 2023: कैमरून ग्रीन के प्रदर्शन से खुश हो गई Mumbai Indians, दी स्पेशल बधाई

और पढ़िए ‘चयन को सही साबित किया’, चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने की Sarfaraz Ahmed की विशेष तारीफ

और पढ़िएIndia vs Sri Lanka: टीम इंडिया में वापसी करेंगे यह तीन खतरनाक खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ मचाएंगे धमाल

रोहित की जगह पांड्या बन सकते हैं कप्तान

बताया जा रहा है कि अगर श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की वापसी नहीं होती है, तो फिर रोहित की जगह न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। बता दें कि भारत को नए साल में श्रीलंका खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 26, 2022 03:28 PM
संबंधित खबरें