India vs South Africa: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका आखिरी मैच आज खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी। जहां भारत को तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी अलग-अलग खिलाड़ी करेंगे।
इस दौरे पर सभी नजरे टेस्ट सीरीज पर होने वाली है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। दूसरी तरफ भारत की टेस्ट टीम को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि इस बार टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिल पाई है। वहीं एक खिलाड़ी और है जिसको इस दौरे पर किसी भी सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। जिसको लेकर अब काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- RCB के कोच बनने पर AB डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- ‘… मुझे खुशी होती है’
जी हां हम बात कर रहे है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की। भुवनेश्वर कुमार को पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर रखा गया है। हालांकि इन दिनों कुमार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उनको टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जिसपर अब काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
Should Bhuvneshwar be given another chance#ashishnehra #bhuvneshwarkumar #IndianCricketTeam #Cricket #CricketNews pic.twitter.com/VI8yLKo2t4
— cricketuncut (@cricketunc89165) December 3, 2023
आशीष नेहरा ने भुवनेश्वर कुमार पर दी अपनी राय
भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल न करने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि “मेरे दिमाग में केवल एक ही नाम आता है और वह नाम है भुवनेश्वर कुमार। क्योंकि आप दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं, और आपने बहुत सारे तेज गेंदबाज चुने हैं। मैं समझता हूं कि आपके पास नई गेंद के अन्य विकल्प हैं, आपके पास अर्शदीप सिंह हैं और मुकेश कुमार खेल रहे हैं।”
आगे नेहरा ने कहा कि “जब आप सफेद गेंद के बारे में बात करते हैं, तो भुवी किसी भी टीम में फिट हो सकते हैं, खासकर जब वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों क्योंकि उनके पास कौशल और अनुभव के मामले में कोई कमी नहीं है। यह अलग बात है कि वह यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले, लेकिन उन्हें टीम में रखा जाना चाहिए।